पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर खाया, मौत से पहले वीडियो में पति पर लगाए गंभीर आरोप

उज्जैन के फाजलपुरा में रहने वाली नवविवाहिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर दो दिन पहले जहर खा लिया था। बीती रात उसकी मौत की खबर के बाद पति ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

25 वर्षीय रोशनी ने बुधवार को क्षीरसागर उद्यान में जहर खा लिया था। रोशनी के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया। बीती रात रोशनी की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके पति समीर ने भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

11 माह पहले हुआ था निकाह

रोशनी के पिता रहीम बिलाल ने आरोप लगाया कि रोशनी का निकाह फाजलपुरा निवासी समीर से 11 माह पहले हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे प्रताडि़त कर रहे थे। इस कारण रोशनी मायके आकर रहने लगी। पारिवारिक कलह की वजह से उसने जहर खाया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि रोशनी के परिजन के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पीएम होने के बाद परिवार को सौंप दिया है।

रोशनी ने लगाए पति पर आरोप

रोशनी द्वारा जहर खाने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बयान लेने की कोशिश की, लेकिन बेहोशी के कारण उसके बयान नहीं हो पाए। जब वह होश में आई, तो पुलिस मौजूद नहीं थी। जिसके चलते परिजनों ने रोशनी के बयान का वीडियो बना लिया था। इस वीडियो में रोशनी ने पति द्वारा धमकी देने और हमला करने की बात बताई है।

 

 

Advertisements