रायपुर में शराब पीने से टोकने पर आगजनी की कोशिश, पेट्रोल घर के दरवाजे पर छिड़का

रायपुर में दुकान के सामने शराब पीने से मना करने पर आगजनी की कोशिश हुई है। आरोपी ने दुकानदार के घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। जब दुकानदार बाप-बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर पिटाई कर दी। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

शंकर धीवर ने पुलिस को बताया कि, उसके किराने की दुकान है। 28 अप्रैल रात 9:30 बजे बाद दुकान में बैठा था। तभी दीपक नामदेव नाम का युवक दुकान के सामने शराब पी रहा था। उसने दीपक को ऐसा करने से मना किया तो वह उसे गाली गलौज करने लगा। कुछ देर बाद शंकर दुकान बंद कर अपने घर चला गया। तो दीपक उसके घर के बाहर पहुंच गया और दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगा।

दोनों भाइयों ने मिलकर की बाप बेटे की पिटाई

जब शंकर ने उसे रोकने की कोशिश की तो दीपक ने अपने भाई दुर्गेश नामदेव को बुला लिया। फिर दोनों आरोपियों ने मिलकर शंकर और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में शंकर के पैर और हाथ और उसके बेटे के गाल पर चोटें आई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

 

 

Advertisements
Advertisement