जशपुर: जिले के कन्या महाविद्यालय में छात्रों को किया गया जनमन पत्रिका का वितरण

राजा विजय भूषण देव कन्या महाविद्यालय जशपुर में छात्रों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया. इन पत्रिकाओं के माध्यम से छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिलेगी.

कन्या महाविद्यालय की छात्रा अंजली खलखो, ममता मांझी, संजीता बाई, पूनम बाई, सविता यादव ने कहा कि पत्रिका का अध्ययन सभी छात्रों के लिए लाभदायक है. पत्रिका में ग्रामीणों, किसानों, सहित बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाएं की जानकारी शामिल है. पत्रिकाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक समसामयिक घटनाओं एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी भी मिलती है.

Advertisements
Advertisement