अगर तुम्हारा स्कूल बच्चों के लायक नहीं, तो किसी के लायक नहीं!” — बृजभूषण सिंह ने बहू को दी कड़ी नसीहत’

गोंडा: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उनका बयान राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक मुद्दे से जुड़ा है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में बृजभूषण सिंह ने अपनी छोटी बहू को नसीहत देते हुए कहा कि यदि वह अपने बच्चों को देहरादून या अन्य बड़े शहरों के स्कूल में भेजना चाहती हैं, तो पहले खुद के स्कूल पर भरोसा जताना होगा.

Advertisement

पूर्व सांसद ने कहा, “मेरी छोटी बहू नवाबगंज में स्कूल चलाती हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को बड़े स्कूल में एडमिशन दिलवाना है. मैंने उनसे कहा, अगर तुम्हारा स्कूल तुम्हारे बच्चों के लायक नहीं है, तो वह किसी भी बच्चे के लायक नहीं है.”

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे बताया कि उनके नाती-नातिन फिलहाल नवाबगंज के स्कूल में ही पढ़ रहे हैं.हां, भविष्य में अगर किसी विशेष कोर्स की जरूरत हुई तो बाहर पढ़ने का विकल्प खुला है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि:
2024 के लोकसभा चुनावों में बृजभूषण सिंह की जगह उनके छोटे बेटे प्रतीक भूषण सिंह को बीजेपी ने कैसरगंज से टिकट दिया और वे चुनाव जीतकर सांसद बने.उस समय बृजभूषण सिंह महिला पहलवानों से जुड़े यौन शोषण के आरोपों के चलते विवादों में थे। बृजभूषण सिंह गोंडा और नवाबगंज क्षेत्र में कई स्कूलों का संचालन करते हैं.

 

 

Advertisements