अनोखी पहल: इंदौर में बदमाशों को सौंपी ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी, चौराहों पर दी गई ड्यूटी..

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने अपराधिक घटनाओं को कम करने और अपराधियों को समाज से जोड़ने के लिए अनोखी पहल कर रही है. पुलिस ने पहले अपराध में लिप्त या अलग-अलग मामलों में दोषी 14 बदामाशों को बुलाया और उन्हें अपराध ना करने की सलाह दी. साथ ही इस दौरान बदमाशों को अनोखी सजा दी गई. पुलिस ने बदमाशों को सजा के तौर पर अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी दी. इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. इसकी जानकारी खुद एडिशनल डीसीपी ने दी है.

Advertisement

इंदौर पुलिस जिस तरह से लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है उसके चलते पुलिस बदमाशों पर शक्ति से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने अपने क्षेत्र के 14 सूचीबद्ध बदमाशों को थाने में बुलाया और उनसे अलग-अलग मामलों में जानकारी ली. उसके बाद 14 बदमाशों को अनूठी सजा से भी दंडित किया. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि बदमाशों पर पुलिस द्वारा शक्ति से कार्रवाई की जा रही है. वहीं कुख्यात आरोपियों को समाज से जोड़ने के लिए उन्हें अच्छा इंसान बनने के लिए भी एक प्रयास किया जा रहा है.

14 बदमाशों को दी ट्रैफिक की जिम्मेदारी

लसूडिया थाना क्षेत्र के 14 बदमाशों को थाने पर बुलाया गया और उन्हें अपराध नहीं करने को लेकर समझाया गया. साथ ही इसके बाद 14 बदमाशों से क्षेत्र में मौजूद सबसे बड़े चौराहे पर ट्रैफिक संभालने की अनूठी सजा भी दी गई. साथ ही उन्हें इस दौरान यह भी समझाया गया कि किस तरह से ट्रैफिक को संभाला जाता है.

एक घंटे तक संभाला ट्रैफिक

इस दौरान 14 बदमाशों ने ट्रैफिक संभालने से संबंधित वालंटियर की जैकेट पहनकर तकरीबन 1 घंटे तक लसूडिया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर चौराहे पर ट्रैफिक को संभाला. वहीं ट्रैफिक संभालने के साथ ही उन्हें अपराध नहीं करने की सीख भी पुलिस के द्वारा दी गई, वहीं इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार बदमाशों को अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही उन्हें अपराध की दुनिया से दूर रखने के प्रयास भी पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं. जिन 14 बदमाशों को पुलिस के द्वारा अनूठी सजा दी गई. उन पर थाना क्षेत्र में मारपीट सहित अलग-अलग मामले दर्ज थे. इसी के चलते उन्हें पुलिस के द्वारा ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी देकर एक अनूठी सजा से दंडित किया है.

Advertisements