Madhya Pradesh: रीवा में बना हाईटेक कोर्ट, इस दिन मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

Madhya Pradesh: रीवा में मध्य प्रदेश का सबसे हाईटेक कोर्ट बनकर तैयार हो गया है. इसके उद्घाटन के लिए 4 मई की तारीख तय की गई है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला समेत हाईकोर्ट के जज मौजूद रहेंगे.

Advertisement

उद्घाटन से पहले शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। जो कमियां नजर आईं, उन्हें दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने रीवा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सभी लोगों से उद्घाटन में शामिल होने की अपील की है.

नया कोर्ट भवन में 95.93 करोड़ की लागत

नए भवन में यह सब आधुनिक नया कोर्ट भवन 95.93 करोड़ की लागत से बना है। इसमें तीन बड़े ब्लॉक बनाए गए हैं। नए भवन में अधिवक्ताओं के बैठने, वाहनों की पार्किंग और कैंटीन की भी सुविधा होगी.

अधिवक्ता ब्लॉक में 294 चैंबर तैयार किए गए हैं, सेवा भवन में बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस और मेडिकल जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। परिसर में 750 अधिवक्ताओं के लिए 36 मीटिंग हॉल और पक्षकारों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई है। अधिवक्ता संघ ने नए भवन के उद्घाटन पर खुशी जताई है.

Advertisements