बस्ती : मालवीय रोड पर स्थित एक होटल के सामने भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और प्रोडक्शन टीम के बीच विवाद हुआ. फिल्म की शूटिंग के लिए बस्ती पहुंची अंजना को होटल में रूम नहीं मिला. प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा ने टीम को होटल में अभिनेत्री के रुकने की व्यवस्था करने भेजा था लेकिन होटल में पहले से रूम बुक नहीं था.
इससे नाराज अंजना ने सड़क पर ही विवाद शुरू कर दिया. वीडियो में अंजना प्रोड्यूसर से कहती देखी “अभी का अभी उसे बुलाओ. मेरे स्टाफ पर उंगली भी उठाई तो ठीक नहीं होगा. काम नहीं आता तो बुलाया क्यों” प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया कि अंजना ने उन्हें गालियां दी.विवाद के दौरान अभिनेत्री ने प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य की कालर भी पकड़ ली.
यह घटना देर रात तक चलती रही.स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.