श्रीनगर में डल झील में पलटा शिकारा, तेज बहाव में फंसे पर्यटक मदद को पुकारते रहे

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में स्थित डल झील में बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार शाम को एक शिकारा, जो तेज हवा के चलते पलट गया. जिसके चलते पर्यटक झील में गिर गए. घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ पर्यटक झील में मदद के लिए चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अभी जानकारी नहीं है कि शिकारा में कितने लोग सवार थे, कितने लोग डूब गए या कितने लोगों को अब तक बचाया गया है.

Advertisement

वीडियो में क्या नजर आ रहा है?

डल झील में हुए हादसे के बाद का एक 17 सेकंड का वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि झील के पास लगे रेलिंग के पास काफी सारे लोग खड़े हैं. तेज हवाएं चल रही हैं. लोग मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर झील में पलटा हुआ शिकारा दिख रहा है. साथ ही आधे दर्जन लोग पानी में नजर आ रहे हैं. लोग बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं.

अप्रैल 2025 में भी हुआ था हादसा

अप्रैल 2025 में भी डल झील में बड़ा हादसा हुआ था. एक परिवार वहां जब सैर कर रहा था तब तेज हवाओं की वजह से शिकारा पलट गई. उस समय चार पर्यटक और एक नाविक सवार था. उन्हें रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बचा लिया गया था.

तीन बांग्लादेशी पर्यटकों की मौत

नवंबर 2023 में डल झील में हुए हादसे में तीन बांग्लादेशी पर्यटकों की मौत हो गई थी. हालांकि, पर्यटकों की मौत शिकारा से संबंधित नहीं थी. दरअसल, एक हाउसबोट में आग लग गई थी, जिसमें विदेशी पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

डल झील क्यों है महत्वपूर्ण?

जम्मू-कश्मीर में भारत समेत दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश के लिए आय का मुख्य श्रोत पर्यटक ही हैं. डल झील कश्मीर की सबसे प्रसिद्ध झील है. यहां लाखों सैलानी हर साल आते हैं.

डल झील स्थानीय अर्थव्यवस्था का आधार है. हजारों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हुए हैं. यहां के लोग शिकारा, फूलों की खेती, हाउसबोट और मछली पालन कर रोजगार पाते हैं.

डल झील की अपनी ही सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान है. झील पर तैरती बाजार और मकान कश्मीर को अनोखी पहचान दिलाती है.

डल झील धरती के स्वर्ग का चेहरा है. चाहे पर्यटन के लिए या राजनीति के लिए पोस्टर बनाना हो, डल झील कश्मीर की छवि का नुमाइंदगी करती है.

 

 

Advertisements