गुजरात: लल्ला पठान गिरफ्तार, चंडोला तालाब पाटकर बसाए 200 से ज्यादा बांग्लादेशी..

अहमदाबाद के चंडोला तालाब में बड़े पैमाने पर हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी लल्ला पठान उर्फ लल्ला बिहारी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. लल्ला पर आरोप है कि उसने चंडोला तालाब की करीब 3 लाख स्क्वेयर मीटर जमीन पर मिट्टी डालकर 7 हजार अवैध झोपड़ियां और मकान बनाए थे. इनमें से 4 हजार निर्माणों को अब तक गिराया जा चुका है.

Advertisement

जांच में सामने आया कि लल्ला ने इन मकानों को बांग्लादेशियों को किराए पर देकर पनाह दी थी. वह 20,000 रुपये में आधार कार्ड और रेंट एग्रीमेंट बनवाकर उन्हें पहचान दिलाता था. इसके अलावा वह पानी के लिए हर किराएदार से रोज 20 रुपये वसूलता था और पार्किंग के लिए 125 रुपये प्रतिदिन लेता था.

क्राइम ब्रांच को उसके घरों से 9 लाख रुपये कैश, 250 ग्राम सोना, पैसे गिनने की मशीन, फर्जी दस्तावेज और लेटरहेड मिले हैं. लल्ला के पास 4 मकान और 4 गाड़ियां हैं.

लल्ला के बेटे फतेह महमूद को पहले ही रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, लल्ला की 3 बीवियां और 9 बच्चे हैं। लल्ला पर पहले से ही दो केस दर्ज हैं. अब तक क्राइम ब्रांच 200 बांग्लादेशियों को प्रस्थापित कर चुकी है.

Advertisements