रीवा : जिले के चोराहटा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है.रीवा-सतना मार्ग पर तीन बसों के बीच भयंकर टक्कर हुई है.इस हादसे में करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है.
घटना चोरहटा बाईपास के पास हुई, जहां तीनों बसें आपस में टकरा गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बसें समानांतर चल रही थीं, तभी पीछे से तेज गति में आ रही पुष्पराज वंश की बस ने दोनों को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण तीनों बसें हादसे का शिकार हो गईं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा बस ऑपरेटरों के बीच यात्रियों को बैठाने की प्रतिस्पर्धा के कारण हुआ। रीवा-सतना मार्ग पर हर 5-10 मिनट में बसों का संचालन होता है, जिससे सड़कों पर अक्सर गहमागहमी रहती है। इस प्रतिस्पर्धा के चलते ड्राइवरों द्वारा लापरवाही से बस चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित बसों के ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और प्रतिस्पर्धा के चलते बढ़ते खतरों की ओर इशारा करता है.यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है.