बिग बॉस फेम एजाज खान अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लील कंटेंट दिखाने के चलते एजाज समेत अन्य कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं. एजाज और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है.
एजाज पर दर्ज हुआ मामला
एक्टर एजाज खान समेत अन्य पर FIR दर्ज करवाई गई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 3 (5) आईटी एक्ट की धारा 67 67 ( ए ) और स्त्रियों के असभ्य प्रतिरूपण की धारा 4,6, और 7 के तहत एक्टर और अन्य लोगों पर केस रजिस्टर किया गया है. विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के आधार पर ये मामला दर्ज किया गया है.
उल्लू ऐप प्लेटफॉर्म के शो ‘हाउस अरेस्ट’ को एजाज खान होस्ट करते हैं. सोशल मीडिया पर ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर हंगामा कुछ दिन पहले शुरू हुआ था. शो से कुछ अश्लील वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारती दिखीं. एक वीडियो में कंटेस्टेंट्स को इंटीमेट पोज करने को कहा गया. शो के ये वल्गर क्लिप देख इसे बैन करने की मांग उठी थी.
हटाए गए शो के सभी एपिसोड
शो पर विवाद होने के बाद उल्लू ऐप प्लेटफॉर्म से ‘हाउस अरेस्ट’ के सभी एपिसोड्स को हटा दिए गए थे. शो के बोल्ड और विवादित कंटेंट की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे अपनी ऑफिशियल साइट से भी हटा दिया. कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की आलोचना की थी. वहीं दूसरी तरफ नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को 2 मई को समन भेजा था. दोनों को 9 मई तक कमिशन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया. उल्लू ऐप पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है. समन के मुताबिक, 29 अप्रैल 2025 को शो की एक शॉर्ट क्लिप वायरल हुई, जिसमें एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स को कैमरा के सामने प्राइवेट इंटीमेट पोज करने को कहते दिखे. कंटेस्टेंट्स के अनकंफर्टेबल होने और टास्क ना करने की बात को इग्नोर किया गया.
NCW ने भेजा था समन
आयोग का कहना था कि ऐसा कंटेंट न केवल महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि एंटरटेनमेंट के नाम पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देता है. ऐसा कंटेंट महिलाओं के शोषण को सामान्य बनाता है. आयोग ने ये भी कहा था कि अगर आरोप सही साबित हुए तो ये भारतीय न्याय संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा. आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कड़े शब्दों में कहा था कि कोई भी ऐसा मीडिया कंटेंट जो महिलाओं के खिलाफ होगा, उनकी सहमति को अनदेखा करेगा या अश्लीलता फैलाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पूरे मामले पर अभी तक एजाज खान और मेकर्स का रिएक्शन नहीं आया है.
‘हाउस अरेस्ट’ शो को बिग बॉस और लॉकअप शो की तर्ज पर डिजाइन किया गया था. बताया गया कि ये एक बोल्ड और अनसेंसर्ड रियलिटी शो है. शो में गहना वशिष्ट, नेहल वडोदिया और अभा पॉल जैसी बोल्ड एक्ट्रेसेज के अलावा हुमेरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, ऋतु राय, अयूषी भौमिक, सिमरन कौर, जोनिटा डिक्रूज और नैना छाबड़ा ने भाग लिया है. मेल कंटेस्टेंट्स में राहुल भोज, संकल्प सोनी और अक्षय उपाध्याय जैसे न्यूकमर्स के नाम शामिल हैं.