जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के उत्थान एवं विकास के लिए संचालित पीएम जनमन योजना के निर्माणाधीन पीएम आवास योजना के घरों का शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बगीचा विकासखण्ड के ग्राम बेतरा एवं गुरूम्हकोना में योजनांतर्गत प्रगति का अवलोकन किया.
इस अवसर पर उन्होंने जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत बेतरा पहुंच हितग्राहियों के घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए योजनांतर्गत डीबीटी द्वारा राशि के अंतरण एवं मनरेगा द्वारा पारिश्रमिक की प्राप्ति पर चर्चा की गई. उन्होंने जनमन आवास योजना के तहत निर्माण में दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घर की पोताई एवं दरवाजे-खिड़कियां लगाने तथा निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने ग्राम पंचायत गुरूम्हकोना में उन्होंने पीएम जनमन आवास योजनांतर्गत अपूर्ण निर्मित आवासों का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों से चर्चा की. आवास की किश्तों के अंतरण सहित निर्माण सामग्री की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के अधिकारियों के निर्देश दिए. उन्होंने आवास योजना के समन्वयकों को निरंतर निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. इस दौरान जनपद सीईओ, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे.