बांग्लादेश के एक पूर्व सेना अधिकारी और मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के करीबी सहयोगी ने कहा है कि अगर भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला किया, तो बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए.
फजलुर रहमान ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हालांकि, यूनुस की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ए.एल.एम. फजलुर रहमान की इस टिप्पणी से दूरी बना ली है. रहमान ने मंगलवार को बांग्ला भाषा में अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि इस बारे में चीन के साथ संयुक्त सैन्य व्यवस्था को लेकर बातचीत शुरू करना जरूरी है.’ यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने दिसंबर 2024 में रहमान को 2009 की बांग्लादेश राइफल्स बगावत में हुई हत्याओं की जांच के लिए गठित राष्ट्रीय स्वतंत्र आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था.
बांग्लादेश सरकार ने जारी की सफाई
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक मीडिया बयान में कहा कि रहमान की ये टिप्पणियां सरकार की नीति या स्थिति को नहीं दिखाती हैं और सरकार किसी भी रूप में ऐसी बयानबाज़ी का समर्थन नहीं करती है.
मंत्रालय ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे रहमान के व्यक्तिगत विचारों को सरकार के दृष्टिकोण से न जोड़ें. मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, आपसी सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध है.