Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर में 18 वर्षीय अंकित गुप्ता की सांप के काटने से मौत हो गई. अंकित इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। शुक्रवार रात को अंकित अपने दादा-दादी के साथ भोजन करने के बाद चारपाई पर सोने चला गया. रात करीब एक बजे सांप के काटने से उसे तेज दर्द शुरू हुआ. उसने तुरंत पास में सो रहे दादा-दादी को जगाया. परिजन उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया.
अंकित अपने माता-पिता की चार संतानों में से एक था. उसकी बड़ी बहन शिवानी 26 वर्षीय है और शादीशुदा है. छोटी बहन सोनी 10 वर्ष और छोटा भाई अमित 15 वर्ष का है. अंकित के माता-पिता उषा देवी और शिव शंकर गुप्ता मुंबई में रहते हैं. तीनों बच्चे दादा नंदलाल गुप्ता और दादी सुदामा के साथ गांव में रह रहे थे.
थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है.