महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मां ने अपनी तीन बेटियों के साथ मिल कर यह घातक कदम उठाया है. घटना से इलाके में सनसनी मच गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चारों ने फांसी लगाई थी. इस घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक महिला का पति रात में ड्यूटी कर वापस घर लौटा.
पति ने जब घर का दरवाजा बंद पाया तो उसे खुलवाने की कोशिश की. जब उसने जबरन दरवाजा खोल घर के अंदर देखा तो चारों लोग फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. यह घटना भिवंडी शहर के कामतघर के फेने पाड़ा इलाके में घटी है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पति से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
मां ने तीन बेटियों के साथ लगाई फांसी
भिवंडी में एक ही परिवार के सदस्य ने अपनी तीन बेटियों के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई. जानकारी के मुताबिक, जब महिला का पति रात्रि ड्यूटी के बाद घर लौटा तो उसने दरवाजा बंद पाया. जब उसने खिड़की से अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, उसने देखा कि उसकी पत्नी और तीन बेटियां घर में फंदे से लटकी हुई थीं.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई.पुलिस फिलहाल इस मामले की गहन जांच कर रही है. महिला ने यह घातक कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस सुसाइड नोट और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है. नारपोली कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णराव खराडे ने बताया कि मां ने अपनी तीन बेटियों के साथ मिलकर फांसी लगाई है. केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.