ग्वालियर में फेसबुक पर किसी ने एसएसपी धर्मवीर सिंह की फेक आईडी बना ली है। आरोपी ने आईपीएस धर्मवीर सिंह का फोटो लगाकर उनके कुछ मिलने वालों के कमेंट भी किए हैं, पर वह किसी को ठग पाता उससे पहले एसएसपी को उनकी फेक आईडी के बारे में पता लग गया और उन्होंने तत्काल अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित किया और फेक आईडी को ब्लॉक करा दिया है।
Advertisement
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसएसपी ग्वालियर ने पुलिस के ग्रुप पर फेक आईडी से सावधान रहने के लिए कहा है। वे चार मई को ग्वालियर में प्रस्तावित विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में वीवीआईपी गेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग कर रहे थे, तभी पुलिस की साइबर टीम से किसी ने उनको यह सूचना दी है। जिसके बाद वह अलर्ट हुए हैं।
Advertisements