सौरभ बनकर अरबाज ने किया दुष्कर्मः दमोह में लड़की पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया; आरोपी गिरफ्तार

दमोह : धर्म छिपाकर दुष्कर्म किए जाने का एक और मामला सामने आया है. यहां अरबाज नाम के युवक ने सौरभ नाम बताकर लड़की से दोस्ती की. उसे प्रेम जाल में फंसाकर इंदौर ले गया और होटल में रेप किया.इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया.शादी की बात की, तो धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया.ऐसा नहीं करने पर जाने से मारने की धमकी दी.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

युवती ने शुक्रवार को दमोह एसपी से शिकायत की। इसमें बताया कि 2019 में उसकी उम्र 16 साल थी, तब आरोपी अरबाज खान निवासी गढ़ी मोहल्ला से दोस्ती हुई.उस वक्त उसने अपना नाम सौरभ बताया था.शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। विश्वास दिलाने के लिए वह मंदिरों में भी ले गया.एक बार बीमार होने पर इंदौर ले जाकर एक कमरे में शारीरिक शोषण किया.

शादी का कहने पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन की शर्त रखी.उसने कहा कि शादी के लिए इस्लाम कबूल करना होगा। साथ ही बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने की बात कही.युवती के मना करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

सीएसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अंजू खत्री ने इस घटना की तुलना द केरला स्टोरी से की है.

एक दिन पहले सामने आया ऐसा ही मामला

बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को दमोह में पन्ना जिले के गुन्नौर निवासी एक युवक इसराइल खान को पकड़ा गया था, जो अपने किसी दोस्त शिवा शर्मा के नाम के आधार कार्ड पर युवती के साथ दमोह की एवरेस्ट लॉज में रुका हुआ था.हिंदू संगठन के लोगों को खबर मिली तो उन्होंने आरोपी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

उसके खिलाफ भी धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.ऐसा इसलिए क्योंकि युवती की तरफ से कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई थी.मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और उसके रिमांड मांगी.

वहीं दूसरी तरफ भोपाल एटीएस भी इसराइल खान से पूछताछ करने के लिए दमोह पहंची.इसे भोपाल में हए घटनाक्रम से जोडकर देखा जा रहा है.अब यदि आवश्यकता होगी, तो भोपाल एटीएस आरोपी को रिमांड पर लेकर भोपाल ले जाएगी। वहां पूछताछ करेगी.

Advertisements
Advertisement