Uttar Pradesh: युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, फिर…

 

Uttar Pradesh: बरेली पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्सा दिखा लोगों ने सड़कों पर उत्तर पाकिस्तान आतंकवादी के खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन बरेली में एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर दी जिसके बाद लोगों में भारी रोष देखा गया है, एक युवक की शिकायत पर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के धोराटांडा कस्बा निवासी युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया उसने एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया जिसमें पाकिस्तान एयरक्राफ्ट दिख रहे हैं आरोपी ने लिखा है अगर पाकिस्तान पर एक्शन लिया तो गलतफहमी मत रहना मोदी.

आरोपी युवक की पोस्ट पर लोगों ने विरोध जताया हिमांशु पटेल युवक ने बरेली पुलिस से इसकी शिकायत की इस पर बरेली पुलिस ने भोजीपुरा थाना प्रभारी को मामले में जांच के निर्देश दिए है. थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस युवक के बारे में पता कर रही है.

युवक के सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थन में पोस्ट करने के बाद लोगों में भारी रोष देखा गया है लोगो का कहना है कि देशविरोधी समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए.

 

Advertisements
Advertisement