ड्रग्स टेस्ट में फेल हुए कगिसो रबाडा, IPL 2025 के बीच लगा बैन..

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंजबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल छोड़कर जाने के मामले में आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे रबाडा को ड्रग्स टेस्ट में फंसने के कारण अचानक आईपीएल छोड़कर अपने देश साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा. रबाडा ने एक बयान जारी कर अपनी गलती मानी है. गुजरात टाइटंस ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था और वो इस सीजन में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए थे. इसके बाद अचानक 2 अप्रैल को रबाडा आईपीएल को बीच में छोड़कर देश लौट गए थे. तब कहा गया था कि वह निजी कारणों से लौटे हैं.

Advertisement

SA20 में किया था इस्तेमाल, अब लगा बैन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 मई को गुजरात टाइटंस की जीत के एक दिन बाद शनिवार 3 मई को रबाडा ने साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) के हवाले से एक बयान जारी किया और बताया कि उनका ड्रग्स टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें अचानक ही आईपीएल से वापस लौटना पड़ा था. रबाडा ने साथ ही बताया कि फिलहाल वो अस्थायी तौर पर निलंबित हैं. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रबाडा ने इस ड्रग्स का इस्तेमाल जनवरी-फरवरी में खेले गई SA20 लीग के दौरान किया था, जब वो MI केपटाउन के लिए खेल रहे थे.

रबाडा ने अपने बयान में कहा, “जैसा कि खबरों में आया है, हाल ही में मैं निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर साउथ अफ्रीका लौटा था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिक्रिएशन ड्रग्स के इस्तेमाल पर मेरी रिपोर्ट सही नहीं आई है. मैंने जिनको भी निराश किया है, उनके प्रति खेद व्यक्त करता हूं. मैं क्रिकेट खेलने के हक को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा. ये अधिकार मुझसे भी बढ़कर है. ये मेरी निजी आकांक्षाओं से भी ऊपर है.”

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि फिलहाल वो अस्थायी तौर पर निलंबित हैं और क्रिकेट मैदान पर लौटने के लिए बेकरार हैं. रबाडा ने ऐसे हालात में साथ देने के लिए SACA, गुजरात टाइटंस, अपने एजेंट और कानूनी सलाहकारों का धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि अपने परिवार और दोस्तों के बिना वो इससे उबर नहीं पाते. रबाडा ने साथ ही उम्मीद जताई कि ये गलती उनका करियर तय नहीं करेगी और वो आगे बढ़ते हुए पहले से भी ज्यादा मेहनत करेंगे.

क्या होता है रिक्रिएशनल ड्रग्स?

बात अगर रिक्रिएशनल ड्रग्स की करें तो ये परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले ड्रग्स से अलग होता है, जिसके इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन है. ऐसे ड्रग्स का इस्तेमाल करने पर खिलाड़ियों पर कई साल का बैन लग जाता है. रिक्रिएशनल ड्रग्स सिर्फ हल्की-फुल्की मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल भी आम तौर पर अवैध माना जाता है. कुछ साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी ऐसे ही ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद सस्पेंड हुए थे.

Advertisements