Rajasthan: नाबालिगों के बालिग होने तक विवाह नहीं, पुलिस की सख्त चेतावनी

Rajasthan: उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग बालक का होने वाला बाल विवाह रुकवा दिया. जसवंतगढ़ चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि अजयपुरा गांव में एक परिवार अपने नाबालिग बेटे की शादी की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर विवाह की तैयारियों को रुकवा दिया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, अजयपुरा निवासी एक परिवार आगामी 6 मई को अपने 16 वर्षीय बेटे का विवाह काछबा के भाट गांव में करने की तैयारी में जुटा था। सूचना मिलते ही जसवंतगढ़ चौकी के एएसआई नंदलाल नागदा पुलिस टीम के साथ अजयपुरा पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि विवाह की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं और दूल्हा बारात के लिए तैयार खड़ा था.

पुलिस ने जब बालक की उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच की, तो स्कूल के रिकॉर्ड में उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष पाई गई, नाबालिग की उम्र की पुष्टि होने पर पुलिस ने तत्काल विवाह रुकवा दिया और लड़के के परिजनों को सख्त चेतावनी दी कि जब तक लड़का और लड़की दोनों बालिग नहीं हो जाते, तब तक उनका विवाह नहीं किया जाएगा.

इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें समझाया। परिजनों ने भी लिखित में आश्वासन दिया कि वे अपने बच्चों के बालिग होने तक उनका विवाह नहीं करेंगे। गोगुंदा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक नाबालिग का भविष्य सुरक्षित हो गया.

Advertisements