पहलगाम हमले के आरोपी चेन्नई से भागने की फिराक में, कोलंबो एयरपोर्ट पर फ्लाइट की तलाशी…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत के बीच खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि हमले से जुड़े कुछ संदिग्ध आतंकी चेन्नई से कोलंबो भागने की कोशिश कर सकते हैं.

Advertisement

इसी सूचना के आधार पर चेन्नई से श्रीलंकाई एयरलाइंस की फ्लाइट UL122 को शनिवार को कोलंबो के बंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BIA) पर विशेष सुरक्षा जांच के लिए रोका गया.

इसके तुरंत बाद दिल्ली से कोलंबो हवाई अड्डे को ‘अलर्ट’ पर रखा गया. संदेश प्राप्त होने के तुरंत बाद तलाश शुरू कर दी गई. फिर, जब विमान कोलंबो में उतरा, तो उसे तुरंत एक अलग स्थान पर घेर लिया गया. फिर प्रत्येक यात्री की एक-एक करके जांच की गई.

श्रीलंकाई पुलिस के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि चेन्नई से उड़ान भरने वाले विमान में छह संदिग्धों के सवार होने की सूचना भारत से प्राप्त हुई थी. प्रवक्ता ने कहा, भारत में वांछित एक संदिग्ध के बारे में चेन्नई क्षेत्र नियंत्रण केंद्र से अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने समन्वय के तहत तलाशी अभियान चलाया.

कोलंबो एयरपोर्ट पर विमान की ली गई तलाशी

श्रीलंकाई एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि विमान संख्या 4R-ALS द्वारा संचालित फ्लाइट UL122 को 3 मई को सुबह 11:59 बजे कोलंबो पहुंचने पर व्यापक सुरक्षा तलाशी से गुजरना पड़ा. तलाशी के बाद विमान को आगे उड़ान संचालन की अनुमति दे दी गई.

हालांकि, सुरक्षा जांच के कारण अगली उड़ान, सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट UL308, में देरी हुई. एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सहयोग की अपील की.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. यह हमले पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सहयोगी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया था. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कई स्तरों पर सीमित कर दिया है.

इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम स्तर पर पहुंच गया है. भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इनमें शुक्रवार को पाकिस्तान से डाक और पार्सल सेवा भी बंद कर दी गई है. पहले पाकिस्तान के साथ ट्रेड पर बैन लगाया गया था और अब और दूसरी देशों के माध्यम से भी व्यापार पर रोक लगा दी गई है.

दूसरी ओर, पहलगाम आतंकी हमले की एनआईए सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की है और इस मामले में पूछताछ की जा रही है और एनआईए ने सैंकड़ों लोगों से पूछताछ कर चुकी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements