जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एक तरफ जहां आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के जरिए अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दहशतगर्दों की मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत श्रीनगर पुलिस ने जिले में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है.
शनिवार (3 मई) को पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की जांच के सिलसिले में आतंकवादी सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली. पुलिस ने 5 लोगों के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान घर में रखे गए सामान की अच्छे तरीके से जांच की गई
इन लोगों के घर की ली गई तलाशी
1. इम्तियाज अहमद पर्रे पुत्र घ रसूल पर्रे निवासी कलमदानपोरा क्षेत्र जैनकदल पुलिस स्टेशन एमआरगंज के केस एफआईआर 29/005 यू/एस 7/25 ए एक्ट में शामिल है.
2. अर्श कौल पुत्र आशिक अहमद कौल निवासी दलाल मोहल्ला जैनकदल श्रीनगर केस एफआईआर संख्या 35/2022 यू/एस 13, 18, 20, 23, 49 यूएलएपी एक्ट 7/25 ए एक्ट में शामिल है.
3. मुतैब जहूर भट पुत्र जहूर अहमद भट निवासी बिलाल कॉलोनी सौरा पुलिस स्टेशन सौरा के केस एफआईआर संख्या 41/2021 यू/एस 13 यूएपीए 188,269 आईपीसी में शामिल है.
4. बासित अशरफ मलिक निवासी नौपोरा सफाकदल, केस एफआईआर संख्या 156/2024 यू/एस 13, 19, 39 यूएपी एक्ट पुलिस स्टेशन सफाकदल में शामिल है.
5. मोहम्मद रफीक शाह पुत्र नूर मोहम्मद शाह निवासी हजारी बाजार रैनवारी, केस एफआईआर संख्या 48/2024 यू/एस 109 बीएनएस 13,16,19,20,39 यूएपी एक्ट पुलिस स्टेशन खानयार में शामिल है.
अधिकारियों की देखरेख में की गई कार्रवाई
यह तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में कार्यकारी मजिस्ट्रेटों और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार की गई. बताया जा रहा है कि यह तलाशी हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जब्त करने के लिए की गई थी, जिसका उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य एकत्र करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था.
गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर सख्ती
जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य ऐसे राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान करके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके घाटी में आतंकवादी तंत्र को नष्ट करना है. श्रीनगर पुलिस ने साफ कहा है कि हिंसा, व्यवधान या गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.