पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज, आतंकियों के मददगारों पर शिकंजा..

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एक तरफ जहां आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के जरिए अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दहशतगर्दों की मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत श्रीनगर पुलिस ने जिले में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है.

शनिवार (3 मई) को पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की जांच के सिलसिले में आतंकवादी सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली. पुलिस ने 5 लोगों के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान घर में रखे गए सामान की अच्छे तरीके से जांच की गई

इन लोगों के घर की ली गई तलाशी

1. इम्तियाज अहमद पर्रे पुत्र घ रसूल पर्रे निवासी कलमदानपोरा क्षेत्र जैनकदल पुलिस स्टेशन एमआरगंज के केस एफआईआर 29/005 यू/एस 7/25 ए एक्ट में शामिल है.

 

Advertisements
Advertisement