एंथनी अल्बनीज दोबारा बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लगातार दूसरी बार पीएम चुने जाए पर एंथनी अल्बनीज को बधाई दी है. एंथनी अल्बनीज पिछले 21 सालों में ऐसी जीत दर्ज करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी ने अल्बनीज को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह जोरदार जनादेश आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्थायी विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है.

Advertisement

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘एंथनी अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी शानदार जीत और पुनः निर्वाचित होने पर बधाई! यह जोरदार जनादेश आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्थायी विश्वास को दर्शाता है. मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.’

विपक्षी नेता पीटर डटन ने हार स्वीकार की

एंथनी अल्बनीज लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए हैं. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. विपक्षी लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन ने शनिवार के चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘हमने इस (चुनाव प्रचार) अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, यह आज रात स्पष्ट हो गया है, और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं.’ इससे पहले उन्होंने अल्बनीज को उनकी सफलता पर बधाई भी दी.

अपने विजय भाषण में क्या बोले अल्बनिज?

सिडनी में जीत के बाद लेबर पार्टी के नेता अल्बनिज ने अपने भाषण में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने वैश्विक चुनौतियों का सामना ऑस्ट्रेलियाई तरीके से करने का फैसला किया है, भविष्य के निर्माण के दौरान एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए, हमें कहीं और से भीख मांगने, उधार लेने या नकल करने की जरूरत नहीं है. हम अपनी प्रेरणा विदेशों से नहीं लेते. हम इसे यहीं अपने मूल्यों और अपने लोगों में पाते हैं. ‘

Advertisements