बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दुर्गम बसाहट क्षेत्र महनई के पहाड़ी कोरवा परिवार के कुल 53 मरीजों का इलाज किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेटवर्क और नेट की समस्या को देखते हुए शासकीय वाहन से नेट जगह पर लाकर 8 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विदित हो कि राज्य शासन और जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी का आयुष्मान कार्ड बनाना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा, सभी बच्चों का टीकाकरण एवं योजनाओं का समाज के अंतिम छोर पर बसे ग्रामीणों को लाभान्वित करना है. इसी उददेश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बसे विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लोगों शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. ताकि उनका जीवन स्तर में सुधार आए.