छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू के पति और देवर को शराब पीकर नेतागिरी करना भारी पड़ गया. शराब में नशे में धुत होकर गाली देने के आरोप में कुछ लोगों ने पार्षद ईश्वरी साहू के पति और देवर को बुरी तरह से पीट दिया.
दरअसल, दुर्ग जिले के मरोदा में कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू के पति और देवर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. उनकी पिटाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वीडियो जमकर हो रहा है. आरोप है कि मरोदा में शिव मंदिर के पास रिटायरमेंट पार्टी के दौरान दोनों शराब के नशे में पहुंचे और लोगों से गाली गलौज करने लगे. इससे विवाद बढ़ गया और लोगों ने दोनों को गिरा-गिराकर उन्हें लात घूंसों से जमकर पीट दिया. इस मामले में नेवई पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पार्षद ईश्वर साहू ने दर्ज कराई एफआईआर
दरअसल, मारपीट की घटना के बाद पार्षद ईश्वर साहू नेवई थाने पहुंची और मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने की बात कही. यह सुनकर दूसरे पक्ष से उमेश रावटे और उसके समर्थक भी ताने पहुंच गए. दोनों पक्षों का हंगामा देखते हुए नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने दोनों के खिलाफ मारपीट का काउंटर अपराध दर्ज कर लिया गया है.
पार्षद की तरफ से FIR में की गई ये शिकायत
पार्षद ईश्वरी साहू की तरफ से प्रदीप साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो शिव मंदिर पास मौहारी मरोदा में रहता हैं. मजदूरी का कार्य करता है. बीते 30 जून को दोपहर 3:30 बजे वो सामुदायिक भवन शिव मंदिर के पास मौहारी मरोदा में उमेश रावटे की दादी की रिटायरमेंट पार्टी में गया था. वहां कुछ लोग एक दूसरे को गाली दे रहे थे. इस पर पार्षद ईश्वरी साहू के पति और उसके भाई ने उन्हें मना किया, तो वो लोग उनसे झगड़ा करने लगे. उल्टा उन्हीं से गाली गलौज करने लगे. जब ईश्वरी साहू ने उनका विरोध किया, तो उन लोगों ने हम दोनों भाईयों को बुरी तरह लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद ईश्वरी साहू और कुछ अन्य लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया.
दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई ये शिकायत
वहीं दूसरे पक्ष से उमेश रावटे ने शिकायत में बताया कि वो मौहारी मरोदा में रहता है. वह मजदूरी का कार्य करता है. वो अपनी दादी की रिटायरमेंट पार्टी में व्यस्त था. वहां उसके रिश्तेदार और मेहमान भी थे. इसी दौरान प्रदीप साहू और ईश्वरी साहू आये और हल्ला कर रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गालियां देने लगे. मना करने पर प्रदीप साहू और ईश्वरी साहू उससे गाली गलौज करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा.