डिंडौरी: प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख के जेवर बरामद..

कोतवाली पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय के नर्मदा पुल पार साकेत नगर में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 17 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर सहित चोरी किए गए एक लाख रुपए नगद बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। घर की बड़ी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया।

Advertisement

शनिवार को एसपी वाहनी सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को रामगोपाल तिवारी पिता स्‍व. मोहनलाल तिवारी उम्र 70 वर्ष निवासी साकेत नगर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पांच व छह अप्रैल की रात उनके साकेत नगर स्थित सूने मकान में घुसकर अज्ञात व्‍यक्‍ति ने सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख रूपये नगद चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जेवर और नगदी जबलपुर व विक्रमपुर में छुपाई

  • कोतवाली प्रभारी ने टीम गठित कर मामले की बारीकी से जांच की। इस दौरान घटना स्‍थल के निरीक्षण और तकनीकी डाटा के आधार पर घटना में शिकायतकर्ता के घर के ही किसी व्‍यक्ति के शामिल होने के सबूत मिले। पुलिस ने घर परिवार के लोगों से बारिकी से पूछताछ की।
  • पूछताछ में शिकायतकर्ता की बड़ी बहू प्रिया तिवारी ने प्रेमी आसिफ खान निवासी विक्रमपुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार सामने आया। चोरी के जेवरात बेचने की नीयत सहित नगदी 1 लाख रुपए जबलपुर व विक्रमपुर ले जाकर छुपा दिए थे।
  • आरोपियों की निशानदेही पर जबलपुर व विक्रमपुर से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी एक लाख रूपये बरामद किया गया।

आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

  • पुलिस द्वारा कुल 130.9 ग्राम सोने के जेवरात और 3.682 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए। जेवरात की कुल कीमत 16 लाख 26 हजार 240 रुपए और नगदी 1 लाख रुपए को मिलकर कुल मशरूका 17 लाख 26 हजार 240 रुपए का बरामद किया गया है।
  • दोनों आरोपी आसिफ खान निवासी विक्रमपुर और प्रिया तिवारी निवासी साकेत नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

ये लोग रहे शामिल

कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी दुर्गाप्रसाद नगपुरे, एसआई संजय धुर्वे, एएसआई प्रवीण खम्‍परिया, विपिन जोशी, मुकेश बैरागी, प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान सायबर सेल, देवेन्‍द्र पटले, महिला आरक्षक बबीता तेकाम, सत्‍येन्‍द्र डेहरिया, विशाल पटेल, श्‍याम तिवारी, नीलेश साहू, भगवती रावत, जगदीश प्रसाद सायबर सेल व चालक आरक्षक मनोज कुंजाम शामिल रहे।

Advertisements