वाराणसी: 128 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, सरकार ने पद्मश्री से किया था सम्मानित

वाराणसी के 128 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का शनिवार रात निधन हो गया. वह पिछले तीन दिनों से BHU के जेट्रिक वार्ड में एडमिट थे. सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तीन साल पहले उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

शिवानंद बाबा के आधार कार्ड पर जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है. उनका जन्म बंगाल के श्रीहट्टी जिले (वर्तमान में बांग्लादेश) में हुआ था. भूख की वजह से उनके माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से बाबा आधा पेट भोजन ही करते थे.

Advertisements
Advertisement