भारत सरकार ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (भारत) के तौर पर डॉ. कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन के पद को तत्काल समाप्त करने को मंजूरी दे दी है. IMF में सुब्रमण्यन का 3 साल का कार्यकाल पूरा होने में 6 महीने बाकी हैं. लेकिन इससे पहले ही उन्हें भारत सरकार ने वापस बुला लिया है. 30 अप्रैल को इस बारे में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) की ओर से एक आदेश जारी हुआ है.
आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (भारत) के तौर पर डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की सेवाओं के तत्काल प्रभाव से टर्मिनेशन को मंजूरी दे दी है.” इस आदेश में सुब्रमण्यन को हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया है. ACC का नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं.
यह फैसला पाकिस्तान को दी गई वित्तीय सुविधाओं के संबंध में IMF बोर्ड की एक महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग से ठीक पहले आया है. IMF कार्यकारी बोर्ड, एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) और रिजीलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी के तहत अरेंजमेंट की रिक्वेस्ट के लिए पहले रिव्यू को लेकर 9 मई को पाकिस्तान के अधिकारियों से मिलने वाला है.