समस्तीपुर : जिले के बिथान थाना के थानाध्यक्ष राजू कुमार को समस्तीपुर पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने कार्य में लापरवाही के आरोप में किया निलंबित.बताते चलें कि बिथान थाना में दर्ज कांड संख्या 6/2025 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जगमोहरा गांव निवासी लालन कुमार के विरुद्ध आरोप पत्र ससमय समर्पित नहीं करने के कारण बीएनएस का लाभ देते हुए कोर्ट के द्वारा उक्त अभियुक्त को जमानत दे दिया गया.
बताया गया हैं कि उक्त दर्ज कांड में अनुसंधानकर्ता तत्कालीन थानाध्यक्ष राजू कुमार ही थे. उक्त कांड में ही लापरवाही के कारण अभियुक्त लालन कुमार को जमानत मिला ,जिस मामले SP ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया.
पुलिस कप्तान कार्यालय समस्तीपुर से जारी पत्र के अनुसार राजू कुमार की यह घोर लापरवाही है जो कांड के अनुसंधान में मनमानी करने, अभियुक्त को अनुचित लाभ पहुंचाने की मनसा से परिलक्षित करता है.
वहीं समस्तीपुर SP अशोक मिश्रा ने बिथान के नए थानाध्यक्ष की कमान रंजीत शर्मा को दिए हैं , SP के इस कारवाई के बाद जिले के अन्य थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं.