Lucknow News: लखनऊ में भरे बाजार छात्रा पर एसिड अटैक, NEET काउंसिलिंग के लिए जाते वक्त शोहदे ने फेंका तेजाब

लखनऊ: लखनऊ के चौक में छात्रा पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है. घटना तब की है जब छात्रा नीट की काउंसलिंग के लिए अपने भाई के साथ जा रही थी.  छात्रा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. छात्रा को बचाने में उसका भाई भी हताहत हुआ है. घटना चौक क्षेत्र के लोहिया पार्क के पास सुबह लगभग 8 बजे की है. छात्रा के पिता शरद तिवारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी और चौक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं. छात्रा चौपटिया दिलाराम बारादरी के पास रहती है.

जानकारी के मुताबिक चौक लोहिया पार्क के पास छात्रा ऑटो से उतरी थी. एसिड अटैक करने वाला युवक हाथ में बैग लेकर आया था. परिजनों के मुताबिक पीड़िता को अमन वर्मा नाम के युवक ने कई बार कॉल किया है. उन्होंने बताया युवक से  पुलिस पूछताछ कर रही है. मौके पर आला अधिकारी प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मौजूद हैं. पुलिस सभी पहलू पर जांच में जुटी  है.

Advertisements
Advertisement