94 की उम्र, 14 लाख करोड़ की संपत्ति… अरबपति का बड़ा ऐलान – ‘अब समय आ गया है’

दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान (World’s 5th Richest Person) और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने सभी को चौंकाते हुए अचानक अपनी कंपनी वर्कशायर हैथवे BRKz.N के सीईओ पद से हटने (Warren Buffett Step Down) का ऐलान किया है. 94 साल की उम्र में अरबपति ने कंपनी की जिम्मेदारी किसी और को देने की घोषणा की है. कंपनी की एनुअल मीटिंग में उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब इसका समय आ गया है कि और इस साल के अंत में वे अपने पद से रिटायर हो जाएंगे.

Advertisement

40000 निवेशकों को चौंकाया
अपने करियर को समाप्त करने का ऐलान अरबरति वॉरेन बफे ने बीते शनिवार को ओमाहा में बर्कशायर की वार्षिक बैठक में किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब वर्ष के अंत तक कंपनी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिल जाना चाहिए.’ यानी Warren Buffett 2025 के अंत में बर्कशायर हैथवे को छोड़ देंगे और उनकी जगह नए CEO जिम्मेदारी संभालेंगे. वॉरेन बफेट ने अचानक अपने रिटायर होने की घोषणा करते हुए कंपनी के 40,000 से अधिक उपस्थित निवेशकों को चौंका दिया. हालांकि, निवेशकों ने बफेट के इस फैसले पर खड़े होकर तालियों के साथ उनका स्वागत किया.

वॉरेन के बाद ये वर्कशायर के नए CEO
एनुअल बैठक में Berkshire से अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही उन्होंने कंपनी के नए उत्तराधिकारी पर बने सस्पेंस से भी पर्दा हटा दिया, उन्होंने कहा साल 2025 के अंत में ग्रेग को आ जाना चाहिए. जी हां, बता दें कि कंपनी में फिलहाल उपाध्यक्ष ग्रेग एबेल (Greg Abel) वॉरेन बफेट के नए सीईओ होंगे. 62 वर्षीय एबेल 2018 से बर्कशायर के उपाध्यक्ष हैं और वे गैर-बीमा व्यवसायों का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें साल 2021 से ही वॉरेन बफेट के उत्तराधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने शेयरधारकों से कहा कि मैं बर्कशायर का हिस्सा बनकर इससे अधिक सम्मानित महसूस नहीं कर सकता.

बेंचेगे नहीं, बल्कि दान करेंगे शेयर
बर्कशायर हैथवे के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Berkshire Hathaway Market Cap) की बात करें, तो ये 1.16 ट्रिलियन डॉलर है. अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही 94 साल के अरबपति ने ये भी साफ कर दिया है कि वे बर्कशायर हैथवे के शेयरहोल्डर बने रहेंगे और भले कंपनी को लेकर लिए जाने वाले सभी निर्णय ग्रेग एबेल के हाथ में होंगे, लेकिन बफेट कंपनी के लिए सलाहकार की भूमिका में शामिल रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे पास मौजूद बर्कशायर हैथवे का एक भी शेयर बेचने का मेरा कोई इरादा नहीं है, मैं आखिर में इसे दान ही कर दूंगा.

एक युग का अंत है ये
94 साल की उम्र में कंपनी के वॉरेन बफे का रिटायरमेंट (Warren Buffett Retirement) को एक युग का अंत कहना गलत नहीं होगा, पद छोड़ने का यह फैसला उन्होंने 60 वर्षों के उल्लेखनीय कार्यकाल के बाद लिया है. इस दौरान उनके नेतृत्व में वर्कशायर हैथवे एक असफल कपड़ा कंपनी से 1.16 ट्रिलियन डॉलर के ग्रुप में बदला है और इसका कारोबार पूरे अमेरिका में फैला हुआ है.

शेयरहोल्डर्स की बैठक में रिटायरमेंट के बारे में बताते हुए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की व्यापार नीतियों की भी आलोचना की और वैश्विक व्यापार सहयोग के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि व्यापार को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

बर्कशायर के शेयर का हाल
यहां बात करें, बर्कशायर हैथवे के शेयर के बारे में, तो एक ओर जहां वॉरेन बफे ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो Berkshire Hathaway Share लगातार तेजी के साथ दौड़ता नजर आया. ये स्टॉक 1.80% की उछाल के साथ 539.80 डॉलर के लेवल पर क्लोज हुआ. इस बफेट के इस शेयर का भाव अब हाई लेवल के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है, जो 542.07 डॉलर प्रति शेयर है.

Advertisements