बरेली की आंवला तहसील के भमोरा थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां एक युवती की शादी पांच दिन बाद होनी थी युवती ने देर रात अपने प्रेमी को फोन कर घर बुलाया और कहा कि वह उसे घर से ले जाए.
युवती के कहने पर जब प्रेमी युवती के घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया उन्होंने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसका सिर फट गया खून देखकर युवती के परिजन घबरा गए और उन्होंने 112 पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी के साथ युवती के दो भाइयों को थाने ले आई ।थाना भमोरा के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि घायल प्रेमी का मेडिकल करवाया गया है दोनों पक्षों ने कार्रवाई से इनकार किया इसके बाद दोनों पक्षों से लिखित समझौता करवा कर मामले को निपटा दिया गया है.