Madhya Pradesh: जबलपुर के गोहलपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने क्रिकेट मैच का सट्टा पट्टी लिखते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के कब्जे से नगदी पैसों के साथ लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है.
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा तथा नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना क्राईम ब्रंाच एंव गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खेलते एवं खिलाते हुये सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ते हुये एक एलसीडी, 4 नग मोबाइल तथा नगदी 19 हजार रूपये जप्त किये गये.
थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चंडालभाटा साई मंदिर के पास स्थित श्री राधा होटल के रूम नम्बर 109 में तीन लड़के आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग विरूद्ध रॉयल चैलेंजर बैंगलोरू के क्रिकेट मैच में हारजीत पर रूपयों पैसों का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर सट्टा खिला रहे हैं.
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, होटल के रूम नम्बर 109 में मुखबिर के बताये अनुसार पलंग में 3 लड़के बैठे मिले सामने चल रही टीव्ही में आईपीएल क्रिकेट मैच चैन्नई वर्सेस बैंगलोर का चल रहा था एक लड़का अपने मोबाइल में आईपीएल सट्टा का एप चालू किये हुये था नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम सुनील उर्फ सोनू कहार उम्र 32 वर्ष निवासी राधा बल्लभ वार्ड करेली जिला नरसिंहपुर, आकाश गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी गुड़हाई छोटा फुहारा कोतवाली, सागर जैन उम्र 27 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी वाईनशॉप के पीछे कोतवाली बताये सुनील उर्फ सोनू कहार द्वारा हाथ मे लिये एन्ड्रायड मोबाइल में 777GRANDEXCH एवं चालू आईडी 05Ry9 खुली हुयी मिली। पूछताछ पर सोनू ने सट्टा खेलने की बात स्वीकार की, सागर जैन द्वारा हाथ में वन प्लस कम्पनी का मोबाइल तथा आकाश के पास कीपेड मोबाइल मिला.
तीनों आरोपियों ने सट्टा खेलना स्वीकार कियाा आरोपी सोनू के एण्ड्रायड मोबाइल में एक अन्य एप D9AMONSEXCH चालू मिला जिसमे आई डी PR99818 खुली मिली जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपी सोनू ने मास्टर आईडी होना बताते हुये अपनी आईडी 05Ry9 दीपक पटवा निवासी करेली जिला नरसिंहपुर से एक माह पहले 30 हजार में तथा मास्टर आईडी PR99818 प्रिंस जैन से 50 हजार रूपये में एक माह पूर्व लेना बताया तथा उन्हीं से सट्टा खेलना एवं खिलाना स्वीकार किया.
आकाश गुप्ता एवं सागर जैन ने सोनू की आईडी से ही आईपीएल मैच में सट्टा खेलना बताये,आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाईल, 1 एलसीडी, मोबाइल चार्जर पाबर बैकं, डाटा चार्जिंग केबल, रिमेट, सेटअप बाक्स एवं 19 हजार रूपये नगद जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 112(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई.
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों केा टीव्ही पर आईपीएल क्रिकेट मेच देखकर आनलाईन सट्टा खेलते एवं खिलाते हुये रंगे हाथ पकडने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, सत्यसेन, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मात्रे, त्रिलोक पारधी, विनय सिंह तथा थाना गोहलपुर के सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राय, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, धर्माजी पवार, आरक्षक दिनेश दुबे की सराहनीय भूमिका रही.