UP: क्लीनिक में सो रहे युवक का मर्डर, रात में आए बदमाशों ने किया हमला, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के बारांबाकी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र के डाडियामऊ गांव में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक निजी क्लीनिक पर सो रहे युवक की निर्मम हत्या कर दी. रविवार सुबह युवक की हत्या की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया.मृतक की पहचान 24 वर्षीय सत्येंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले एक साल से मलौली गांव के पास अपना निजी क्लीनिक चला रहा था. परिवार वालों ने बताया कि सत्येंद्र अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके दो छोटे भाई ओमकार और देवेश के साथ-साथ तीन बहनें भी हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, जबकि एक बहन अभी अविवाहित है.

मां ने गांव के लोगों पर जताया हत्या का शक

मृतक की मां ने पुरानी जमीन रंजिश का हवाला देते हुए गांव के ही कुछ लोगों संतलाल, किशोर, राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर पर सत्येंद्र की हत्या करने का संदेह जताया है. बताया जा रहा है कि है कुछ दिन पहले जमीन को लेकर विवाद और मारपीट भी हुई थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के खिलाफ स्पष्ट रूप से कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है.

वहीं मसौली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements