Madhya Pradesh: कांग्रेस बोली दबाव में सरकार ने मानी जातिगत जनगणना की बात: श्योपुर में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Madhya Pradesh: केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की है. इस फैसले को कांग्रेस ने अपनी जीत बताया है। कांग्रेस ने कूनो होटल में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।सबलगढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सड़क से सदन तक पहुंचाया. उन्होंने इसे शोषितों और वंचितों के अधिकारों से जोड़ा.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने बताया कि राहुल गांधी ने जनता से जाति जनगणना का वादा किया था। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी इसे प्रमुखता से शामिल किया था.

उन्होंने इसे जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय और सभी वर्गों को उचित हिस्सेदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है.

पूर्व विधायक बोले जातिगत जन जनगणना का श्रेय राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को जाता है

सबलगढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का जो निर्णय लिया गया है उसका सारा श्रेय विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जाता है जिन्होंने एक लम्बी लड़ाई लड़ी और आज केन्द्र सरकार को उनकी बात को मानने को बाध्य होना पड़ा. कुशवाह ने कहा कि चाहे पदयात्रा हो अथवा देश की संसद हो, राहुल गांधी हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते हैं और हर वर्ग के लोगों की समस्याओं के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में आज यह संदेश देने में सफल रही है कि वह प्रारम्भ से ही इस मुद्दे पर पूरी तरह से गंभीर थी। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी ने 11 साल तक एक लम्बी लड़ाई लड़ी लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने जानबूझकर इस मसले को लटकाए रखा.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी किसी प्रकार का राजनीतिक लाभ लेने की मंशा नहीं थी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी किसी प्रकार का राजनीतिक लाभ लेने की मंशा नहीं थी अपितु पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की यह सोच थी कि देश के अन्दर जो जनगणना है उसमें हर जाति के लोगों का एक डाटा देश के पास होना चाहिए। जातिगत जनगणना से देश का वास्तविक एवं समावेशी विकास सुनिश्चित होगा और दलितों,पिछ़डों, आदिवासियों तथा शोषित लोगों को अन्य वर्ग के लोगों के बराबर लाने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सफलता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार से यह जानना चाहती है कि उन्होंने इस मामले में आखिर इतनी देर क्यों लगा दी. हम जानना चाहते हैं कि अब इस मामले में सरकार का क्या रोडमैप होगा, इसकी क्या समयसीमा होगी और इसके लिए बजट का क्या प्रावधान होगा। केवल बिहार के चुनावों को देखते हुए इस प्रकार का दांव खेलने और सुर्खियां बनाने के लिए केन्द्र सरकार को इसका श्रेय लेने का कोई अधिकार नहीं है.

Advertisements
Advertisement