अयोध्या: अप्रैल 2026 से श्रद्धालु रामकथा संग्रहालय में कर सकेंगे रामकथा का दीदार

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं के लिए एक और आध्यात्मिक सौगात जुड़ने जा रही है, राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि संग्रहालय में कुल 20 गैलरी बनाई जा रही हैं, जिनमें से पांच गैलरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अप्रैल 2026 से श्रद्धालु इन गैलरियों के माध्यम से तकनीक की मदद से रामकथा का दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement

 

बैठक के दौरान नृपेंद्र मिश्र ने निर्माणाधीन संग्रहालय का निरीक्षण किया और बताया कि संग्रहालय का सौंदर्यीकरण कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए परिसर को “जीरो डिस्चार्ज” बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई, जिससे अयोध्या शहर को किसी प्रकार की पर्यावरणीय समस्या न हो.

राम जन्मभूमि परिसर में आठ एकड़ भूमि में पंचवटी उद्यान विकसित किया जाएगा, जिसमें रामायण कालीन वृक्षों को खोजकर लगाया जाएगा। इस उद्यान के माध्यम से श्रद्धालुओं को रामकथा का अनुभव कराने की योजना भी बन रही है.

परिसर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से 60 प्रतिशत क्षेत्रफल में हरियाली विकसित की जाएगी. जीएमआर कंपनी, जो अयोध्या एयरपोर्ट का रखरखाव करती है, राम मंदिर परिसर में पंचवटी उद्यान का निर्माण और रखरखाव करेगी. यह सेवा पांच वर्षों तक नि:शुल्क प्रदान की जाएगी.

इसी बीच बैशाख शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर रामलला को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए. पुष्य नक्षत्र में दोपहर 12:34 बजे महाआरती के पश्चात भोग चढ़ाया गया, जिसमें फल, मिष्ठान्न, ड्राई फ्रूट्स, समोसा, पकौड़ी, कचौड़ी, पूड़ी, सब्जी, दाल, चावल, खीर आदि शामिल थे। यह प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, जिससे वे भावविभोर हो उठे.

 

 

 

Advertisements