शादी में चली गोलियां, वायरल वीडियो से खुला राज! गोंडा में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

गोण्डा :  पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में नवाबगंज थाना पुलिस ने शादी समारोह में अवैध शस्त्र से हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी सुभाष सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चौखाड़िया, थाना नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हाल ही में एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति अवैध शस्त्र से हर्ष फायरिंग करता दिखाई दे रहा था.मामले की जांच में वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान सुभाष सिंह के रूप में हुई.

थाना नवाबगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को ग्राम चौखाड़िया से गिरफ्तार किया.पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर चारू बाबा मंदिर के पास से एक अवैध अद्धी बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है.

 

Advertisements