गोंडा : खरगूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खरगूपुर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री विनीत जायसवाल के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत और क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई. उ0नि0 कामेश्वर राउत अपनी टीम के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी कर्मडीह खुर्द नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया.तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद असफाक पुत्र जब्बार निवासी अलीनगर दरगाह, थाना खरगूपुर, जनपद गोंडा के रूप में हुई है.आरोपी के खिलाफ थाना खरगूपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.