श्रावस्ती में भयानक टक्कर! तेज रफ्तार ई-रिक्शा से भिड़ी बाइक, महिला की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के इकौना कटरा बाईपास पर बाइक व ई-रिक्शा की आमने सामने टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया.वहां से एक को रेफर कर दिया गया.घायल महिला का इलाज डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के खपरी पुर निवासी मंशा राम (23) बाइक से अपनी भाभी सुनीता देवी (26) व क्षेत्र के उदयराज पुरवा निवासी सोना देवी (38) के साथ दवा कराने के लिए श्रावस्ती के इकौना आ रहे थे. मंशाराम जैसे ही कटरा बाईपास पर पहुंचे, तभी ई रिक्शा से उनकी टक्कर हो गई.

इसमें बाइक सवार तीनों लोग मार्ग पर ही गिरकर घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी इकौना लाया गया.सोना देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया.गंभीर रूप से घायल महिला का डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है.

वहीं क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक ई रिक्शा की तेज रफ्तार के चलते हादसा हुआ , तेज रफ्तार ई रिक्शा को देख बाइक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ई रिक्शा से टक्कर हो गई, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी और जांच में जुटी हुई है.

Advertisements