NEET UG परीक्षा: सेंटर पर सख्त चेकिंग, मौली-ताबीज हटवाए गए; CCTV से निगरानी जारी

देश भर में NEET UG 2025 की परीक्षा आज आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ में इस बार सिर्फ सरकारी संस्थानों को ही एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। रायपुर में 27 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। जहां जिले के 9300 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं पूरे प्रदेश में 45 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

Advertisement

इस परीक्षा को लेकर सेंटर में सीसीटीवी कैमरे, जैमर और बायोमैट्रिक अटेंडेंस की मशीन लगाई लगाई गई है। एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले बच्चों की चेकिंग की गई। हाथ में बंधे धागे, ताबीज और रुद्राक्ष माला को भी उतरवाया गया।

एग्जाम सेंटर में सिर्फ ट्रांसपेरेंट बॉटल ही अलाउड है। ज्यादातर कैंडिडेट लोअर और हाफ टी-शर्ट, शर्ट में एग्जाम सेंटर पहुंचे।

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट को किसी प्रकार की मैटलिक आयटम जैसे ज्वेलरी, कड़ा, पहनकर आने वाले छात्रों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्र में स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश करना था।

NEET को लेकर खास तैयारी

नीट को लेकर पिछले साल कई विवाद सामने आए थे। इसे देखते हुए इस बार खासा तैयारी की गई है। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए जिसने आवेदन किया है, वहीं परीक्षा में बैठ रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए एआई की मदद ली जाएगी।

इसकी मदद से आवेदन में लगाए गए फोटो, परीक्षा केंद्र में लिए गए फोटो और सीसीटीवी फुटेज से 15 मिनट के फोटो का मिलान किया गया। प्रदेश में इस बार सिर्फ सरकारी संस्थानों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पिछले साल इतने छात्र हुए थे शामिल

नीट यूजी 2024 में छत्तीसगढ़ से 43873 छात्र शामिल हुए। इनमें से 22344 यानी 50.92 प्रतिशत छात्रों ने क्वालिफाई किया था। बीते छह साल में ऐसा पहली बार है, जब इतनी संख्या में छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी। 2023 में 41196 छात्रों में से 19610 (47.60 %) नीट क्वालिफाई करने में कामयाब रहे। इस तरह से बीते साल की अपेक्षा राज्य में नीट का रिजल्ट 3.32 प्रतिशत बढ़ा है।

एग्जाम सेंटर पर ये लेकर जा सकते हैं-

  • ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और सैनेटाइजर की छोटी बोतल ले जा सकते हैं।
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म लेकर जाना न भूलें।
  • सरकार द्वारा अप्रूव की गई कोई भी फोटो आईडी कार्ड जैसे- आधार कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासपोर्ट, राशन कार्ड या आधार एनरोलमेंट स्लिप लेकर जाएं।
  • आईडी कार्ड के साथ 2 कलर फोटो।
  • इन डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी एग्जाम सेंटर पर मान्य नहीं होंगी।
  • एग्जाम पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स ओरिजिनल OMR शीट और एडमिट कार्ड इनविजिलेटर को सबमिट कर दें।

एग्जाम सेंटर पर ये बैन है-

  • बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनकर न जाएं।
  • किसी भी तरह का स्टडी मैटीरियल जैसे नोट्स, पेपर का टुकड़ा, जोमैट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्टेशनरी और पेन ड्राइव जैसी चीजें न लेकर जाएं।
  • मोबाइल फोन्स, ब्लूटूथ डिवाइसेज, इयरफोन्स, माइक्रोफोन्स, पेजर्स, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड्स जैसे कम्युनिकेशन डिवाइसेज एग्जाम सेंटर पर बैन है।
  • वॉलेट, सनग्लासेज, बेल्ट, कैप, ब्रेसलेट, कैमरा, ज्वैलरी या किसी भी तरह का मेटल का सामान एग्जाम सेंटर पर अलाउड नहीं है।
  • खुला या पैक किया गया खाने का सामान एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।
  • ब्लूटूथ गैजेट्स, स्पाई कैमरा, माइक्रो-चिप जैसा कोई भी सामान जिससे चीटिंग में सहायता हो एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।
Advertisements