डोंगरगढ़: चेहरे पर लाइट चमकाने से हुआ विवाद, नशे में धुत दोस्त ने शादी समारोह में की युवक की हत्या..

डोंगरगढ़ में ऑटो की लाइट चमकाने (अपर-डिपर) पर विवाद इतना बढ़ा की मर्डर हो गया। दरअसल 3 दोस्त ऑटो में घूमने निकले थे, तीनों नशे में थे और सामने एक शख्स के चेहरे पर ऑटो की लाइट अपर-डिपर करने लगे। शख्स के मना करने पर तीनों दोस्तों ने मिलकर उसे चाकू मार दिया।

Advertisement

घटना 2 मई की रात की है, जब ग्राम अछोली में प्राथमिक स्कूल के पास एक शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान पंडाल के पीछे पुराने स्कूल भवन के बरामदे में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी।

जांच में पता चला चाकू मारकर हुई हत्या

घटना के समय शादी समारोह में लोग नाच-गाने में व्यस्त थे और किसी को विवाद की जानकारी नहीं थी। कुछ देर बाद किसी ने लाश देखकर इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान भीमलाल नेताम के रूप में हुई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उसकी चाकू मारकर हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा

डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि घटना वाले दिन भीमलाल के साथ तीन युवक गांव में देखे गए थे। इस आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों की तलाश शुरू की तो पता चला कि ग्राम कलकसा में आरोपी एक घर के पीछे छिपे हैं। पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया।

इनमें मुख्य आरोपी का नाम राहुल वर्मा (24 साल) है। राहुल ने पूछताछ में कबूल किया कि, उसने अपने दोस्तों शिवम यादव (21 साल) और भास्कर वर्मा (31 साल) के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

शराब के नशे में की हत्या

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 2 मई की रात तीनों शराब पीने के बाद शिवम की ऑटो से घूमने निकले थे। जब वे स्कूल चौक अछोली के पास पहुंचे, तो ऑटो की लाइट भीमलाल नेताम के चेहरे पर पड़ गई।

इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात बढ़ गई। आरोपी राहुल ने अपने ऑटो में रखे चाकू से भीमलाल की छाती पर वार कर दिया। जबकि शिवम और भास्कर ने मृतक के हाथ पकड़े हुए थे। हमले के बाद तीनों मौके से फरार हो गए थे।

मामले में ये सबूत जब्त किए गए

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और आरोपी के ऑटो (CG 04 KY 6742) को भी जब्त कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।

Advertisements