इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले मोहम्मद कामरान ने सोशल मीडिया पर करण बनकर युवती से दोस्ती की। जब युवती को उसकी असलियत का पता चला, तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद भी कामरान लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था।
युवती के परिवार की एक महिला ने कामरान को बातचीत करने से रोका, तो उसने उन्हें भी धमकाया। इसके बाद जब पीड़िता के भाई ने आरोपी से बात की, तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी। कामरान ने कहा कि यदि लड़की से बात करने से रोका गया, तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वह माता-पिता और बहन को काटने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे चुका है। परिवार उसकी धमकियों से डरा हुआ है। इस मामले में युवती के भाई ने द्वारकापुरी पुलिस से लव जिहाद की शिकायत की है। पुलिस ने शनिवार रात छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज करो नहीं तो आंदोलन
हिंदू संगठनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज नहीं किया तो आंदोलन करेंगे। बता दें कि विश्वकर्मा समाज ने भी पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। समाज का आरोप है कि कुछ दिन पहले एक मुस्लिम युवक समाज की युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था। थाना प्रभारी राहुल राजपूत पर हिंदू संगठनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव भी किया था।