Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुचे जहा उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय के नवीन परिसर पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. नवीन जिला न्यायालय भवन विश्वविद्यालय मार्ग में रीवा इंजीनियरिंग कालेज के सामने बनाया गया है। मुख्य मार्ग से न्यायालय भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है.
इसके निर्माण के लिए मध्यप्रदेश विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा कुल 95.93 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है न्यायालय भवन का लेआउट अक्टूबर 2017 में स्वीकृत किया गया. इसका आर्किटेक्चर मेसर्स डिजाइन एसोसियेट नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया। नवीन जिला न्यायालय परिसर में तीन भवन बनाए गए हैं। इनमें मुख्य भवन, सर्विस बिल्डिंग तथा बार बिल्डिंग शामिल हैं। इन तीनों भवनों की सौगात रीवा वासियों को मिली है। नवीन जिला न्यायालय के तीनों भवनों का कुल क्षेत्रफल 35123.66 वर्ग मीटर है। जिसमें मुख्य भवन का क्षेत्रफल 18224.58 वर्ग मीटर, सर्विस बिल्डिंग का क्षेत्रफल 8439.54 वर्ग मीटर तथा बार बिल्डिंग का क्षेत्रफल भी 8439.54 वर्गमीटर है.
इंडो-यूरोपियन शैली में पुर्नघनत्वीकरण योजना से 656.45 लाख रूपये की लागत से नवीन विश्राम गृह सभी आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है.
लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, विधायक सिरमौर अभय मिश्रा, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति सहित अध्यक्ष जिला पंचायत नीता कोल, महापौर अजय मिश्रा तथा अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय उपस्थित रहें.