शहडोल: बेटे ने मां के घर से की चोरी, 70 हजार रुपये और जेवर लेकर फरार; पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल के सीधी थाना क्षेत्र में एक मां के साथ उसके बेटे ने ही चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकद राशि बरामद कर ली गई है।

Advertisement

घटना 1 मई की है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका बड़ा बेटा रंगू और उसका साथी रामचंद्र पांव शाम 4 बजे घर आए। उसने घर का ताला तोड़कर दो पेटियां चुरा लीं। पेटियों में करीब 70 हजार रुपए नकद थे। इसके अलावा चांदी के 18 सिक्के, सोने-चांदी के जेवर और आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी थे।

सीधी थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई। रंगू और रामचंद्र पांव को हिरासत में लिया गया। उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया।

पीड़िता ने बताया कि बेटा लगातार पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं मिलने पर उसने यह कदम उठाया। पीड़िता को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना बेटा उससे धोखा कर सकता है। बेटे ने उसकी मेहनत की कमाई और जेवरात चुरा लिए।

Advertisements