Madhya Pradesh: मऊगंज के घूरेहटा बड़ा टोला में जश्न के बीच बवाल, नशे में धुत युवकों ने महिला को डंडों से पीटा, हालत गंभीर

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के घूरेहटा बड़ा टोला में शनिवार रात एक तिलक समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खुशी का माहौल हिंसा में बदल गया. समारोह में शामिल गुलाब कली साकेत नामक महिला पर नशे में धुत युवकों ने बेरहमी से हमला कर दिया.

गुलाब कली अपने पड़ोसी के घर आयोजित तिलक कार्यक्रम में शरीक होने गई थीं। इसी दौरान कुछ युवक एक अन्य युवक की पिटाई कर रहे थे। जब गुलाब कली और अन्य महिलाओं ने हस्तक्षेप कर झगड़ा रोकने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने महिलाओं पर ही डंडों से हमला कर दिया। हमले में गुलाब कली के सिर पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गईं.

घायल अवस्था में उन्हें तुरंत मऊगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देख रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। इस हिंसक घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

मऊगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम क्यों नहीं होते और नशे पर नियंत्रण के लिए प्रशासन क्या ठोस कदम उठा रहा है.

 

Advertisements
Advertisement