सुपौल में दक्षिणा मांगने गए नाई पर कुदाल से किया प्रहार, इलाज के दौरान मौत

सुपौल: जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव में कुदाल के प्रहार से गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग नाई की उपचार के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

मृतक 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड संख्या आठ का निवासी है. वह प्रमोद साह के घर दक्षिणा लेने के लिए पहुंचा था. जहां प्रमोद सहित अन्य लोगों ने सिर और कमर के नीचे कुदाल से प्रहार कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया है.

विराटनगर से शव छातापुर पहुंचते ही ग्रामीण व स्वजन शव के साथ थाना पहुंच गये और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे. थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है. थाना पर आक्रोशित लोगों की भीड जुटी हुई थी, मृतक के स्वजनों ने बताया कि प्रमोद साह की पुत्री की शादी बीते 30 अप्रैल को हुई थी. शादी में अपना कर्तव्य करने वाले जगदीश ठाकुर दक्षिणा मांगने गये थे. इसी बात पर आक्रोशित प्रमोद व अन्य लोगों ने नाई पर अचानक कुदाल से ताबडतोड़ प्रहार कर दिया. जख्मी ठाकुर को गंभीर अवस्था में तत्काल ही सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. जिसके बाद स्वजन उपचार के लिए विराटनगर स्थित न्यूरो हाॅस्पीटल ले गए. जहां उपचार के दौरान जख्मी ने दम तोड़ दिया.

बताया कि कुदाल से प्रहार के बाद साक्ष्य झुपाने की नियत से घटना स्थल पर हुए रक्तस्राव को आरोपियों ने पानी से साफ भी कर दिया. इधर नाई की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी अरूणा देवी सहित परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Advertisements