जबलपुर: नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला, पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 15 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने जांच में बड़ा खुलासा किया है. 15 साल की नाबालिक ने जिस दोस्त राजन और उसके साथियों के खिलाफ कराई थी एफआईआर वह निर्दोष निकला है. पुलिस की जांच में सामने आया कि बस में सफर के दौरान मिले एक अन्य युवक ने नाबालिक से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिषेक ठाकुर और दुष्कर्म की घटना में सहयोग करने वाले दोस्त शंकर लाल बांधकर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की जांच में सामने आया कि माँ के बार बार फोन चलाने से मना करने पर नावालिग घर से भाग रायपुर जा रही थी। वह देर शाम करीब 9 बजे निकली थी तभी बस के सफर के दौरान उसे मंडला निवासी अभिषेक ठाकुर मिला जहा युवक ने रात 11 बजे बस से मंडला में उतारकर अपने दोस्त शंकर लाल वंशकार के घर ले जाकर किया था दुष्कर्म किया ओर इसके बाद सुबह रायपुर के लिए बस में बैठा दिया। वही रायपुर पहुंचने से पहले बस कवर्धा मे खराब हो गई। खराब होने के कारण नाबालिक ने अभिषेक को फोन लगाया और वह वापस जबलपुर लौट आई.

घर पहुंचने के बाद माँ ने जब पूछा तो उसने राजन का नाम लेते हुए बताया कि उसने उसे मिलने के लिए मंडला बुलाया था। जहां राजन और उसके दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिक ने परिजनों के साथ गढ़ा पुलिस थाने पहुंचकर राजन और उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई.

बहरहाल पुलिस ने दुष्कर्म करने बाले मुख्य आरोपी अभिषेक पिता रामाश्रय ठाकुर उम्र 22 साल निवासी बिनझिया थाना कोतवाली जिला मंडला एवं सह आरोपी हेमंत पिता शंकरलाल वंशकार उम्र 35 साल निवासी बिनझिया थाना कोतवाली जिला मंडला को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है। वही आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा, उप निरीक्षक आशा माहोरे,आरक्षक अश्वनी द्विवेदी, सन्तोष जाट शैलेंद्र पटवा, बालमुकुंद पटेल, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की अहम भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement