झारखंड को नक्सली मुक्त बनाने के लिए सुरक्षाबल निरंतर सर्च ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं. सुरक्षाबल एनकाउंटर कर नक्सलियों का खत्मा कर रहे हैं. इसी से बौखलाए नक्सलियों के उत्पात मचाने का मामला लातेहार जिले से सामने साया है, जहां खनिज सर्वे टीम की साइट पर खड़ी आठ गाड़ियों में नक्सलियों ने आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की. इस पूरी घटना में करोड़ों की गाडियां जलकर खाक हो गई हैं.
लातेहार जिला के चंदवा थाना के तोरीसोत गांव के खनिज सर्वे करने वाली कंपनी सीएमपीडीआई की साइट है. साइट पर सभी लोग अपना काम कर रहे थे कि इस बीच नक्सलियों ने उन पर धावा बोल दिया. इस दौरान हथियारबंद नक्सलियों के गिरोह ने दो ड्रिलिंग मशीन सहित कुल 8 गाड़ियों में आग लगा दी. इस दौरान नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी किए जाने की भी सूचना है. देर रात हुए नक्सलियों के इस तांडव से पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल हो गया है.
आठ गाड़ियां जलकर खाक
इस पूरी घटना में सभी आठों गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं, जिनकी वैल्यू करोड़ों रूपयों में थी. मामले की सूचना मिलते ही लातेहार जिला के एसपी कुमार गौरव, बालूमाथ डीएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन और तहकीकात में जुट गए है. हालांकि, इस घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया. इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
3 दिन पहले भी किया था हमला
नक्सलियों के गिरोह ने जिन आठ गाड़ियों को आग के हवाले किया, उसमें दो ड्रिलिंग मशीन, दो ट्रक , दो पिकअप गाड़ी और दो कार भी शामिल हैं. बता दें कि इस घटना से महज 3 दिन पहले ही लातेहार जिला के ही महुआडाड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव मे चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के साइट पर हमला करते हुए नक्सलियों वहां काम की देखरेख करने वाले मुंशी मोहम्मद अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि साइट पर खडी जेसीबी सहित दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.