बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान इन दिनों अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर चर्चा में हैं. उनका शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होता था जिसे अब हटा दिया गया है. हालांकि शो का हिस्सा रहीं गहना वशिष्ठ ने एजाज खान और शो का बचाव किया था. उन्होंने ‘हाउस अरेस्ट’ शो विवाद पर अपनी बात रखी थी. अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शो का बचाव करती हुईं नजर आती हैं.
गहना वशिष्ठ ने प्रियंका-रणवीर पर उठाए सवाल
गहना ने अपने यूट्यूब चैनल ‘द गहना शो’ पर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘हाउस अरेस्ट’ से जुड़ी बातें की हैं. उनका कहना है कि सिर्फ उनके शो पर सवाल उठाना गलत है. उनके शो में ज्यादा कुछ अश्लील नहीं दिखाया गया है. उन्होंने कहा है कि शो में कुछ भी ज्यादा अश्लील नहीं दिखाया गया है, ये सभी इल्जाम गलत हैं. लोगों को उनका शो ध्यान से देखना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि उनके शो में योगा की बातें हुईं हैं, ना कि कोई अश्लील बात हुईं.
गहना ने आगे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अश्लीलता फैलाने को लेकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और एक्टर रणवीर सिंह पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है, ‘रणवीर सिंह ने यश राज की फिल्म की थी जिसमें वो सेमी न्यूड दिख रहे थे. प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड की फिल्मों में टॉपलेस सीन्स दे रही हैं, मंदाकिनी जी ने अपनी पुरानी फिल्मों में टॉपलेस सीन्स किए हैं. कई सारी फिल्में हैं जिसमें हीरोइनों ने टॉपलेस और न्यूड सीन्स किए हैं. मगर हमारे शो में ऐसा कुछ नहीं है.’
क्या है ‘हाउस अरेस्ट’ कॉन्ट्रोवर्सी जिसका हिस्सा रही हैं गहना वशिष्ठ?
दरअसल, एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ तब सुर्खियों में आया जब शो के कुछ अश्लील क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें कुछ फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारती दिखीं. फिर कुछ कंटेस्टेंट्स शो में इंटीमेट पोज करते दिखे जिसके बाद इसे बैन करने की मांग की गई. शो के मेकर्स और होस्ट एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. विवाद बढ़ जाने के बाद, शो के सभी एपिसोड्स को भी उल्लू ऐप से हटाया गया.