नर्मदा स्नान के दौरान श्रद्धालु डूबा, होमगार्ड ने निकाला शव

नर्मदापुरम के काले महादेव स्थित गोल घाट पर शनिवार दोपहर एक श्रद्धालु की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गंज बासौदा निवासी दीपक रघुवंशी (50) के रूप में हुई है। दीपक अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ शनिवार को नर्मदा स्नान के लिए नर्मदापुरम आए थे।

Advertisement

दोपहर करीब 12 बजे, जब उनकी पत्नी और बच्चियां स्नान कर बाहर आए, दीपक नदी में स्नान करने उतरे। भूलवश वे सुरक्षा चेन के आगे चले गए और गहरे पानी में डूब गए।

इस दौरान परिजनों की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोर और होमगार्ड जवानों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद मृतक का शव गंजबासौदा भेज दिया गया।

Advertisements